एक्सप्लोरर
बालकनी में रखे पौधे नहीं बढ़ रहे हैं, तो अपनाएं ये पांच आसान टिप्स
अगर आपकी बालकनी में लगे पौधे अच्छे से नहीं बढ़ रहे, तो परेशान न हों. यहां पांच आसान तरीके हैं जो आपके पौधों को बढ़ने में मदद कर सकते हैं.
क्या आपकी बालकनी में रखे पौधे अच्छे से नहीं बढ़ रहे हैं? कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से पौधे स्वस्थ नहीं रह पाते और उनकी ग्रोथ रुक जाती है. आइए जानते हैं पौधे की देख-भाल कैसे करें .
1/5

अच्छी मिट्टी का इस्तेमाल करें: पौधे के लिए सही मिट्टी बहुत जरूरी है.ऐसी मिट्टी लें जो पानी अच्छे से सोख ले और पौधों को जरूरी पोषण दे सके.
2/5

पौधों को धूप दिखाएं: पौधों को बढ़ने के लिए धूप की जरूरत होती है.उन्हें ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 3-4 घंटे सूरज की रोशनी मिले.
Published at : 11 May 2024 08:47 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें























