एक्सप्लोरर
Year Ender 2022 : साल 2022 में हमें सिखाएं हाइजीन और हेल्थ के ये लेसन, 2023 में भी आएंगे आपके काम
Health Tips: कोरोना की आमद के बाद ही अपनों का ज्यादा ख्याल रखने से लेकर साफ-सफाई खानपान और हाइजीन को लेकर लोग सीरियस हो गए हैं. जानते हैं आखिर इस साल ने हमें क्या सिखाया.हमारी आदतों में क्या बदलाव आए
इस साल हमारे अंदर आए यह बदलाव
1/5

हेल्दी डाइट: कोरोना ने जहां एक तरफ जीना मुहाल कर दिया वही यह भी समझाया कि हमारी जिंदगी में हमारी हेल्दी डाइट का कितना बड़ा रोल है. खुद को तमाम तरह की बीमारियों से बचाने के लिए एक हेल्दी डाइट का होना बेहद जरूरी है और अब वक्त के साथ लोग स्वथ्य खानपान की तरफ बढ़ रहे हैं. बहुत ज्यादा नहीं लेकिन काफी लोगों ने अपने खान-पान और खाने-पीने के समय को लेकर बदलाव जरूर किया है.
2/5

हाथ धोना: दो साल पहले कोविड के समय में कम्पल्सरी एहतियात के तौर पर जो शुरू हुआ था, वो अब हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. जाने-अनजाने अब हमारी हाथ धोने की आदत बन चुकी है. यह एक बहुत अच्छी आदत है, खासकर जब हम बाहर से वापस आते हैं. भारत के अधिकांश हिस्सों में हमारे हाथों से खाने की संस्कृति है. खाने से पहले साबुन से हाथ धोने से शरीर में बाहरी कीटाणु अंदर नहीं जाते.
Published at : 30 Dec 2022 02:51 PM (IST)
और देखें

























