एक्सप्लोरर
मच्छर भगाने वाली दवाई में क्या मिलाया जाता है? जानें ये सेहत के लिए कितना खतरनाक
मच्छर भगाने वाली दवाइयां जैसे क्रीम, स्प्रे, कॉइल और वैपोराइजर आज हर घर में आम हैं. कभी सोचा कि इन मच्छर भगाने वाली दवाइयों में कौन-से केमिकल होते हैं और ये हमारी सेहत को कैसे प्रभावित कर सकते हैं?
मच्छर भगाने वाली दवाइयों में कई रासायनिक और नैचुरल तत्वों का इस्तेमाल होता है. इनमें से कई चीजें हमारी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती हैं.
1/6

डाईएथिलटोल्यूमाइड (DEET) सबसे आम और प्रभावी रासायनिक घटक है, जो मच्छरों और अन्य कीटों को भगाने के लिए 1940 के दशक से इस्तेमाल किया जा रहा है. DEET की सांद्रता 4% से 100% तक हो सकती है, जो हमारी स्किन के लिए खतरनाक होता है.
2/6

DEET का एक ऑप्शन पिकारिडिन भी है, जो त्वचा पर कम जलन पैदा करता है. हालांकि, मच्छरों, टिक्स और अन्य कीटों के खिलाफ असरदार होता है.
Published at : 04 Jun 2025 08:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
बिहार
इंडिया
क्रिकेट
























