एक्सप्लोरर
इस सुपरहिट डाइट से कैंसर को दे सकते हैं मात? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
KETO: कीटो डाइट के जरिए कैंसर का खात्मा कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानें. जानें रिसर्च में हुआ खुलासा.
पेन मेडिसिन के अब्रामसन कैंसर सेंटर और पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक सरल आहार अनुपूरक सीएआर टी कोशिका के प्रदर्शन को बढ़ाने का एक नया तरीका प्रदान कर सकता है.
1/6

अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमटोलॉजी की वार्षिक बैठक में बताया कि बीटा-हाइड्रॉक्सीब्यूटिरेट (BHB) एक एसिड है जो शरीर से तब निकलता है जब वह एनर्जी के लिए रक्त शर्करा के बजाय फैट को जलाता है. चूहों और मनुष्यों में CAR T-सेल थेरेपी नामक एक इम्यूनोथेरेपी दृष्टिकोण के प्रति प्रतिक्रिया में सुधार करता है.
2/6

फिलाडेल्फिया में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक मेडिकल छात्र सह-प्रमुख शोधकर्ता पुनीत गुरुप्रसाद ने बताया कि हमारा सिद्धांत यह है कि CAR T-कोशिकाएं हमारे शरीर में ग्लूकोज जैसे मानक शर्करा के बजाय BHB को ईंधन स्रोत के रूप में पसंद करती हैं. शरीर में BHB के स्तर को बढ़ाने से CAR T-कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं को बाहर निकालने की अधिक शक्ति मिलती है.
Published at : 11 Dec 2024 05:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























