एक्सप्लोरर
आंख में क्यों निकलती है गुहेरी? क्यों कहा जाता है कि अंगूठे में धागा बांध लो, ये टोकटा है या दवा
आंखों के ऊपर बहुत सारी कविताएं और न जाने कितने गानें बन गए हैं. इंसान के पूरे शरीर में सबसे खूबसूरत चीज आंख को मानी गई है.
आंख की बीमारी
1/4

आंखें हमारे शरीर का अहम हिस्सा होने के बावजूद यही वह माध्यम है जिसके जरिए हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं. आंखों में अगर कोई भी छोटी से छोटी या बड़ी समस्या हो जाए तो चेहरे की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है. ऐसी ही एक समस्या है आंख में गुहेरी
2/4

गुहेरी एक स्टैफिलोकोस ऑरिस बैक्टीरिया के कारण होता है. यह बैक्टीरिया आमतौर पर स्किन पर पाया दाता है. लेकिन यह बैक्टीरिया संक्रमण भी पैदा कर सकती है. बोलचाल की भाषा में कहे तो गुहेरी स्किन पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया की वजह से होती है.
Published at : 22 Nov 2022 04:56 PM (IST)
और देखें

























