एक्सप्लोरर
देखने में भले ही अच्छी लग रही हो, मगर इतने दिनों बाद बदल देना चाहिए टूथब्रश! वर्ना हो जाएंगी ये दिक्कतें
टूथब्रश का इस्तेमाल दुनिया का हर इंसान करता है. बस फर्क इतना आ जाता है कि कोई अपने टूथब्रश को 10 दिन भी नहीं चला पाता तो कोई महीनों तक एक ही टूथब्रश घिसता रहता है.
टूथब्रश को कितने महीने में बदलना चाहिए?
1/5

भले ही आपको यह लगे कि आपका टूथब्रश तो ठीक-ठाक है तो इसे बदलने की क्या जरूरत. दरअसल जिस तरह से हम अपने घर की चादरें और पर्दे बदलते हैं. ठीक उसी तरह टूथब्रश को भी टाइट टू टाइम बदला जाना चाहिए.
2/5

अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की मानें तो हर तीन महीने में टूथब्रश को बदला जाना चाहिए. अगर आपके ब्रिसल्स टूटने लग जाएं तो बिना देर किए अपना टूथब्रश बदल दें. क्योंकि ब्रिसल्स टूटने के बाद टूथब्रश दांतों के कोने-कोने की ठीक से सफाई नहीं कर पाता और तो और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है.
Published at : 18 Apr 2023 06:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























