एक्सप्लोरर
क्या सीने या पीठ में झनझनाहट भी हो सकता है हार्ट अटैक का सिग्नल? जान लें जवाब
छाती या पीठ में झुनझुनी दिल के दौरे का लक्षण हो सकती है. लेकिन इन बीमारियों में भी इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
दिल का दौरा: दिल का दौरा छाती, हाथ या अन्य क्षेत्रों में झुनझुनी, सुन्नता या "सुई चुभने" जैसी भावना पैदा कर सकता है, साथ ही सीने में दर्द या जकड़न भी हो सकती है. अन्य लक्षणों में सांस की तकलीफ, चक्कर आना, पसीना आना और मतली शामिल हैं.
1/6

एनजाइना:यह स्थिति तब होती है जब हृदय की मांसपेशियों को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन नहीं मिलती है, और सीने में दर्द या दबाव के साथ-साथ सीने में सुन्नता या झुनझुनी हो सकती है.
2/6

यह गंभीर स्थिति तब होती है जब महाधमनी की आंतरिक परत फट जाती है, और झुनझुनी, सुन्नता या कमजोरी की अनुभूति हो सकती है, जो अक्सर छाती के पीछे की ओर फैलती है.
Published at : 06 Nov 2024 08:06 PM (IST)
और देखें

























