एक्सप्लोरर
गर्मी में भी गले में जमने लगा है कफ? जानिए कारण और आराम पाने के आसान से नुस्खे
क्या गर्मियों में आपका गला बंद हो गया है. आखिर इसका कारण क्या है और घरेलू उपाय के लिए जरिए राहत कैसे मिल सकती है?
गर्मी का मौसम हो और गले में अचानक कफ जम जाए, ये सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन आजकल ये आम हो गया है. कई लोगों को सुबह उठते ही गले में भारीपन, खराश या कफ जमा हुआ महसूस होता है, जिससे बोलने में तकलीफ और सांस लेने में भी परेशानी होती है.आप भी अगर गर्मी के दिनों में इस तरह की तकलीफ से जूझ रहे हैं, तो इन आसान नुस्खों को जरूर अपनाएं.
1/6

कफ जमने के कारण: गर्मी में अत्यधिक ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक या AC की हवा गले की नमी सुखा देती हैं, जिससे कफ जम जाता है.
2/6

नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करें: हल्का गर्म पानी और नमक मिलाकर दिन में दो बार गरारे करने से गले में जमा कफ धीरे-धीरे बाहर निकलता है और सूजन भी कम होती है.
Published at : 21 May 2025 08:45 AM (IST)
और देखें

























