एक्सप्लोरर
पैरों की त्वचा पर अचानक क्यों दिखते हैं निशान? फैटी लीवर के हो सकते हैं संकेत
पैरों की त्वचा पर बिना चोट के बने निशान फैटी लीवर के संकेत हो सकते हैं. बार-बार दिखें तो सावधान हो जाएं.
आपके पैरों की त्वचा पर कभी बिना किसी चोट के नीले, लाल या भूरे रंग के अजीब से निशान उभरे हैं? अक्सर लोग इसे मामूली मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये शरीर के अंदर चल रहे किसी गंभीर बदलाव का संकेत हो सकते हैं. खासकर अगर ये निशान बार-बार दिख रहे हों, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. कई बार ये संकेत फैटी लीवर की समस्या की ओर इशारा करते हैं.
1/6

अचानक पैरों पर क्यों दिखते हैं निशान: पैरों पर दिखने वाले निशान जैसे कि नीले या लाल रंग के धब्बे, बिना किसी चोट के भी उभर सकते हैं. यह संकेत है कि आपके रक्त संचार या लिवर के साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है.
2/6

फैटी लीवर कैसे करता है असर: फैटी लीवर तब होता है जब लिवर की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा वसा जमा हो जाती है. यह शरीर के रक्त संचार और त्वचा की स्थिति को प्रभावित कर सकता है, जिससे निशान बनते हैं.
Published at : 24 Jun 2025 04:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























