एक्सप्लोरर
Conjunctivitis: आईफ्लू के दौरान डॉक्टर क्यों Sunglasses पहनने की देते हैं सलाह, जानिए पूरा माजरा
भारी बारिश के कारण कंजैक्टिवाइटिस जैसी गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ा हुआ है. कंजैक्टिवाइटिस में आमतौर पर आंख लाल या पिंक कलर का हो जाता है.
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
1/7

कंजैक्टिवाइटिस में आमतौर पर आंख लाल या पिंक कलर का हो जाता है.दरअसल, इस बीमारी में पलक और आंख का सफेद हिस्सा जिसे कंजैक्टिवा कहते हैं. उसके ऊपर जो झिल्ली होता है उसमें सूजन होने लगता है. जिसकी वजह से इंफेक्शन हो जाता है. इस बीमारी के लक्षणों में शामिल है आंख का लाल होना, सूजन, पानी निकलना, आंखों में खुजली महसूस होना शामिल है. इस इंफेक्शन में एलर्जी, जलन जैसे भी दिक्कत शुरू हो सकती है.
2/7

जब किसी व्यक्ति को कंजैक्टिवाइटिस की दिक्कत शुरू होती है तो तेज रोशनी में आंख ठीक से खुल नहीं पाती है. कंजैक्टिवाइटिस से पीड़ित होने पर धूल से बचने के लिए या आंखों की जलन से बचने के लिए डॉक्टर काला चश्मा पहनने की सलाह देते हैं.
Published at : 02 Aug 2023 05:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























