एक्सप्लोरर
सुबह उठते ही नजर आते हैं किडनी डैमिज के ये 6 लक्षण, संकेत दिखते ही भागे डॉक्टर के पास
सुबह उठते ही दिखने वाले ये हल्के लक्षण किडनी डैमिज के संकेत हो सकते हैं. समय रहते पहचानें और डॉक्टर से सलाह लें.
सुबह उठते ही किडनी फेल
1/6

आंखों की सूजन: सुबह उठते ही आंखों के नीचे सूजन का मतलब किडनी अलर्ट कर रही है. जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में प्रोटीन का लीकेज शुरू हो जाता है, जिससे सबसे पहले असर आंखों के नीचे दिखता है.
2/6

चेहरे या टखनों में सूजन: चेहरे या पैरों की सूजन भी हो सकती है खतरे की घंटी. किडनी जब शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक नहीं निकाल पाती, तो वह सूजन के रूप में जमा होने लगता है. टखनों या चेहरे पर सूजन खासकर सुबह नजर आना चिंताजनक संकेत हो सकता है.
Published at : 11 Jun 2025 02:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























