एक्सप्लोरर
हैलोवीन पार्टी के लिए लास्ट मिनट DIY डेकोर ट्रिक्स, ऐसे करें जल्दी और आसान सजावट
यह त्योहार अपने डरावने और मजेदार रूपों, रंग-बिरंगी ड्रेस, डरावनी सजावट और ट्रिक-ऑर-ट्रीट की परंपरा के लिए जाना जाता है. इसकी शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुई थी.
हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह त्योहार अपने डरावने और मजेदार रूपों, रंग-बिरंगी ड्रेस, डरावनी सजावट और ट्रिक-ऑर-ट्रीट की परंपरा के लिए जाना जाता है. इसकी शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुई थी और अब यह पूरी दुनियाभर में फेमस हो गया है. ऐसे में अगर आप भी आखिरी मिनट में हैलोवीन पार्टी की तैयारी कर रहे हैं, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. आइए आज हम आपको कुछ आसान और झटपट बनने वाले DIY क्राफ्ट, डेकोर और एक्टिविटीज की लिस्ट बताते हैं.
1/8

चुड़ैल पार्टी टोपी - छोटे और बड़े सभी मेहमानों के लिए कागज या फोम से बनी चुड़ैल की टोपी बनाएं. ये सिर्फ ड्रेस का हिस्सा नहीं बल्कि टेबल डेकोर और घर के अंदर सजावट का भी शानदार तरीका है.आप इन्हें बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटी के रूप में भी यूज कर सकते हैं.
2/8

डरावने और मजेदार स्नैक्स - हैलोवीन थीम के स्नैक्स और केक जैसे हैलोवीनीज या शैतानी डिश तैयार करें. इन्हें चुड़ैल के प्लेट्स या डरावने बर्तनों में परोसें. इससे आपकी पार्टी और भी मजेदार और थीम के अनुसार बन जाएगी.
Published at : 31 Oct 2025 04:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























