एक्सप्लोरर
गर्मियों में लड़कियों को जरूर देना चाहिए इन चीजों पर ध्यान, नहीं तो स्किन हो जाएगी खराब
गर्मियों में कई लोगों को स्किन से जुड़ी परेशानी होने लगती है. ऐसे में कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान दे कर आप गर्मियों में भी अपनी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रख सकते हैं.
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम के शुरू होने के साथ हमारी स्किन से जुड़ी परेशानियां भी एक के बाद एक शुरू हो जाती है. इसलिए, इस मौसम में लोगों को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. गर्मी में घमौरियां, फंगल इंफेक्शन, स्किन पर दाने निकलना और खुजली होने की समस्याएं हो जाती हैं. हालांकि लोग अपनी स्किन की केयर के लिए कई तरह के चीजों को फॉलो करते हैं, लेकिन फिर भी इस मौसम में कई लोगों को स्किन से जुड़ी परेशानी होने लगती है. ऐसे में कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान दे कर आप गर्मियों में भी अपनी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रख सकते हैं.
1/6

हेल्दी स्किन के लिए सही स्किन केयर सबसे ज्यादा जरूरी होता है. गर्मी के मौसम में स्किन की सही केयर कुछ स्टेप्स में ही कर सकते हैं. जैसे सबसे पहले अपने चेहरे का एक अच्छे क्लींजर से साफ करें और उसके बाद चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें. अब आप गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर का यूज करें. जिसमें लाइट और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर गर्मियों में बेस्ट हैं.
2/6

लड़की हो या लड़का गर्मियों में क्लींजर और मॉइस्चराइजर का यूज जरूर करें, लेकिन सिर्फ इन दोनों का यूज स्किन केयर का प्रॉपर तरीका नहीं है. स्किन की प्रॉपर केयर के लिए और गर्मियों में स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन का यूज करना बहुत जरूरी है. और डेली धूप में निकलने से पहले कम से कम 30 SPF वाला सनस्क्रीन का यूज जरूर करें.
Published at : 14 Apr 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























