एक्सप्लोरर
Kabuli Pinni Recipe: स्वादिष्ट पिन्नी खाने का मजा ही कुछ और है, तो फिर बनाएं घर पर शानदार पिनियां
सर्दियां आ चुकी हैं और गर्म सर्दियों की धूप में बैठकर स्वादिष्ट पिन्नी का आनंद लेने से बेहतर और क्या हो सकता है?
काबुली पिन्नी रेसिपी
1/5

पिनियां सर्दियों का एक अभिन्न हिस्सा हैं और भारत के उत्तरी राज्यों में व्यापक रूप से तैयार और खाई जाती हैं. पिनियां परंपरागत रूप से आटे या गेहूं के आटे से बनाई जाती हैं, लेकिन इस रेसिपी में हम चने के आटे का उपयोग करके पिनियां बनाने का एक अनूठा तरीका देंगे. यदि आपको मीठा खाना पसंद है तो आपको यह रेसिपी काफी पसंद आने वाली है.
2/5

यह स्वादिष्ट पिन्नी न केवल आपके मीठे खाने को तृप्त करेगी बल्कि ठंड के मौसम में आपको गर्म भी रखेगी. काबुली आटा, घी और मेवा का मिश्रण भी आपकी इम्युनिटी को बढ़ाती है. अगर आप घर पर मिठाई और स्नैक्स बनाना पसंद करते हैं, तो इस काबुली पिन्नी रेसिपी को अपनी सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें और इसे जल्द से जल्द बनाकर देखें. बच्चे हों या बड़े, ये लजीज पिनियां सभी को पसंद आएंगी. हमने रेसिपी में चीनी का इस्तेमाल किया है, आप पिन्नी को मीठा करने के लिए देसी खांड, शकर या गुड़ पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Published at : 23 Jan 2023 07:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























