एक्सप्लोरर
इस समर सीजन जरूर ट्राई करें ये 5 डिशेज
गर्मी का मौसम अपने साथ केवल गर्मी नहीं बल्कि ढेर सारे फल और स्वादिष्ट रेसिपीज भी लेकर आता है. आइये जानते हैं इस समर सीजन में कौन से फूड आइटम्स को मिस नहीं करना चाहिए.
1/5

मसालेदार तरबूज का सूप टेस्टी और ठंडक देते वाला फूड आइटम है. वैसे भी चिलचिलाती गर्मी में कुरकुरे, ठंडे तरबूज़ से ज़्यादा आरामदायक और क्या हो सकती है? यह काफी आसान नुस्खा है लेकिन तरबूज के बीज निकालने में मेहनत लगती है.
2/5

आम की करी, दही, आम, बेसन और गुड़ से बनी एक प्यारी भारतीय करी, जिसे आप गर्मियों में आम के साथ ट्राई कर सकते हैं.
Published at : 28 Mar 2024 05:49 PM (IST)
और देखें
























