एक्सप्लोरर
सर्दियों में खाएंगे 'मैकरोनी पास्ता' सूप, ठंडी हवा का भी शरीर पर नहीं होगा असर
सर्दियों में मैकरोनी पास्ता सूप का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना लाजमी है. तो फिर इंतजार किस बात की आज ही 10 मिनट में तैयार करें मैकरोनी पास्ता सूप.
मैकरोनी पास्ता सूप रेसिपी (सोर्स: गूगल)
1/5

मैकरोनी पास्ता सूप का एक प्रकार है. इसमें बहुत सारी सब्जियों होती हैं और यह एक स्वादिष्ट और सेहतमंद मौकरोनी पास्ता है. आपको बस इतना करना है कि मैकरोनी को अच्छे से उबालना है. फिर कुछ सब्जियों को फ्राइ करके उसमें पानी डालकर सूप को पकाना है. मानसून और सर्दियों का मौसम इस टेस्टी खाने का एकदम सही है. आप इस स्वादिष्ट मैकरोनी सूप को किटी पार्टी और फैमिली गेट टुगेदर में भी परोस सकते हैं. तो,सुनिश्चित करें कि आप इस रेसिपी को एक बार ट्राई करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसका आनंद लें.
2/5

एक पैन में 3 कप पानी डालें, पास्ता डालें और उबाल आने दें. इसे पास्ता के पकने तक उबलने दें. पकने के बाद इसे छान लें, ठंडे पानी के नीचे चलाएं और एक तरफ रख दें.
Published at : 29 Dec 2022 07:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
























