एक्सप्लोरर
Mango Ghevar Recipe: त्योहारों पर बनाएं खास मैंगो घेवर, स्वाद में इसका को टक्कर नहीं
'हरतालिका तीज' नजदीक और धीरे-धीरे इसकी तैयारियां शुरू होने वाली है. तीज के इस खास अवसर पर आप कुछ खास करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए मैंगो घेवर की खास रेसिपी लेकर आए हैं.
Mango Ghevar recipe
1/6

हरतालिका तीज नजदीक और धीरे-धीरे इसकी तैयारियां शुरू होने वाली है. तीज के इस खास अवसर पर आप कुछ खास करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए मैंगो घेवर की खास रेसिपी लेकर आए हैं. अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो आप इस बार अपने घर पर ही यह स्वादिष्ट घेवर रेसिपी बना सकते हैं. जब आप घर पर ही मार्केट जैसे घेवर बना सकते हैं तो बाजार ही क्यों जाना? इस घेवर रेसिपी में एक शानदार ट्विस्ट है इसमें आम की रबड़ी ऊपर से डाली जाती है. साथ ही इसके ऊपर से बादाम, काजू और पिस्ता डाला जाता है.
2/6

आपने मलाई घेवर, रबड़ी घेवर, ड्राई फ्रूट घेवर का स्वाद तो चखा होगा, लेकिन हमें यकीन है कि आपने आम का घेवर नहीं खाया होगा. आम के फल के गुणों से भरपूर एक पारंपरिक भारतीय मिठाई हर किसी को ज़रूर आज़मानी चाहिए. तो, इस त्योहारी सीज़न में यह मीठी रेसिपी तैयार करें और परिवार के साथ बैठकर इस रेसिपी का मजा लें.
Published at : 30 Aug 2023 05:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
इंडिया
साउथ सिनेमा
























