एक्सप्लोरर
Bread Recipe's: इस बार ब्रेड से बोरिंग सैंडविच की जगह बनाएं ये 5 डिफरेंट और टेस्टी रेसिपी
Bread Different Recipe's: क्या आपके पास भी ब्रेड का पैकेट पड़ा हुआ है और आप इससे सैंडविच नहीं बल्कि कुछ अलग बनाना चाहते हैं, तो हम आपको पांच सुपर टेस्टी और डिलीशियस रेसिपी बना सकते हैं.
स्नैक्स के लिए ब्रेड से बनाए यह सुपर टेस्टी रेसिपी
1/5

ब्रेड पिज़्ज़ा: अगर बच्चे पिज़्ज़ा खाने की डिमांड करें और आपके पास पिज़्ज़ा बेस ना हो, तो आप बच्चों के लिए घर पर झटपट ब्रेड पिज़्ज़ा बना सकते हैं. इसके के लिए पिज़्ज़ा बेस की जगह ब्रेड का इस्तेमाल करें. उस पर पिज़्ज़ा सॉस लगा दें और अपने पसंद की टॉपिंग करें. इसपर ढेर सारा चीज डालकर इसे तवे पर सेंक लें, आपका ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है.
2/5

गार्लिक ब्रेड: ब्रेड को बटर और जैम से खाने के अलावा आप इससे गार्लिक ब्रेड भी बना सकते हैं. इसके लिए दो ब्रेड स्लाइस को बेलन से चपटा कर लें. इस पर बटर, लहसुन और ढेर सारा चीज, ओरिगानो और चिली फ्लेक्स डालें और दूसरे ब्रेड साइड से कवर कर दें. अब से दोनों तरफ से सेंक लें, आपकी गार्लिक ब्रेड तैयार है.
Published at : 26 Feb 2023 04:04 PM (IST)
और देखें
























