एक्सप्लोरर
मौनी रॉय का एथनिक लुक है सबसे खास....आप भी इंस्पिरेशन लेकर दिख सकती हैं ग्लैमरस
मोनी रॉय फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं. आइए नजर डालते हैं उनके एथनिक लुक पर जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले कर ग्लैमरस लग सकती हैं
मॉनी रॉय एथनिक लुक
1/7

किसी पार्टी या पूजा में जाने के लिए मौनी का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट लाइनिंग ब्लाउज के साथ पिंक प्लेटेड फैब्रिक की साड़ी पहनी है, जो कि काफी ग्रेसफुल लग रहा है.उन्होंने बालों को बांधकर रखा है. इयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है.
2/7

मौनी का ये रेड लहंगा वाला लुक भी बहुत ही प्यारा है. मौनी ने चेरी रेड कलर का लहंगा पहना है इस लहंगे को डिजाइनर रिधि मेहरा ने डिजाइन किया है. इस पर जबरदस्त एंब्रॉयडरी की गई है, जो ड्रेस की शोभा बढ़ाने का काम कर रहा है. उन्होंने ब्लाउज में प्लंजिग नेकलाइन को चुना है.
Published at : 08 Mar 2023 07:03 PM (IST)
और देखें
























