एक्सप्लोरर
Cotton Saree: सूती साड़ी में भी दिख सकती हैं खूबसूरत और एलिगेंट, बस नयनतारा जैसे करें स्टाइल
एक्ट्रेस नयनतारा केवल साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में छाई हुई हैं. उनके एक्टिंग स्किल के अलावा फैंस उनके फैशन सेंस को भी खूब पसंक करते हैं, क्योंकि इसे काफी सिंपल और मिनिमल रखती हैं. आइये देखें.
सूती साड़ी में दिखना है स्टाइलिश और एलिगेंट को नयनतारा से लें टिप्स
1/6

साउथ सेंसेशन नयनतारा अपने शानदार एक्टिंग स्किल के अलावा जबरदस्त फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. वह एक कम्प्लीट स्टाइल आइकन हैं, जो न साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक उनका फैशन काफी हिट है. उनके शानदार एथनिक फिट फैंस को बेहद पसंद हैं. यहां उनकी कुछ बेहतरीन एथनिक आउटिंग्स पर एक नजर डालें.
2/6

इस तस्वीर में आप नयनतारा को एक खूबसूरत और प्लेन व्हाइट साड़ी में देख सकते हैं, जिसपर गोल्डन बॉर्डर दिया गया है. साथ में ब्लैक ऑक्सिडाइज नेकपीस और ईयर स्टड्स के साथ माथे पर लाल बिंदी लगाकर एक्ट्रेस सादगी में भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
Published at : 13 May 2024 07:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























