एक्सप्लोरर
Beach Look: गर्मी की छुट्टियों में बीच पर जाने का है प्लान, तो जरूर कैरी करें इस तरह की ड्रेसेज
गर्मी का मौसम अपने साथ ट्रैवेल डिमांड्स भी लाता है. अगर आप गर्मी की छुट्टी में समंद के पास जाने का प्लान बना रही हैं, तो यहां बीच आउटफिट आइडियाज दिए गए हैं, जिन्हें आप ट्रिप पर साथ लेकर जा सकती हैं.
इस गर्मी में बीच पर जाएं, तो पहने इस तरह के स्टाइलिश आउटफिट
1/6

हम समंदर किनारे जाने का प्लान इसलिए बनाते हैं ताकि वहां जाकर आराम फरमा सकें. शांत बैठकर समंदर की लहरों को निहारे और ठंडी हवा का आनंद लें. लेकिन अगर आपने कपड़ों का चुनाव सही नहीं किया है, तो आप पूरी तरह से परेशान हो सकती हैं. इसलिए यहां कुछ आउटफिट आइडियाज दिए गए हैं, जिन्हें आप बीच पर कैरी कर सकती हैं.
2/6

स्विमसूट- समुद्र तटों और पूल साइड के लिए आपको स्विमसूट की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंट्स या ब्राइट कलर्स के स्टाइलिश स्विमसूट्स को जरूर कैरी करें. हर दिन के लिए स्विमसूट के 2-3 सेट ले जाने का प्रयास करें.
Published at : 11 Apr 2024 10:02 PM (IST)
और देखें























