एक्सप्लोरर
Navratri Fashion Tips: नवरात्रि से दिवाली तक दिखना है ट्रेडिशनली ब्यूटीफुल तो अपनाएं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के फैशन टिप्स
Madhuri Dixit Look: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के प्रति फैंस की गजब की दीवानगी है. उनकी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल भी कमाल है. कई लड़कियां फैशन में माधुरी दीक्षित को अपना इंस्पिरेशन मानती हैं.
माधुरी दीक्षित ऐथनिक लुक
1/7

इंडो वेस्टर्न लुक : इस फेस्टिव सीजन अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का यह लुक बेस्ट है. नेवी ब्लू कलर की प्लेन साड़ी को हॉल्टर नेक हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ माधुरी ने ऐसे पेयर किया है कि देखने वाले देखते ही रह जाएं. यह साड़ी लुक आपको इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न लुक भी देगा.
2/7

क्रॉप टॉप विथ शरारा : आप चाहें तो माधुरी स्टाइल में इंडो वेस्टर्न भी ट्राई कर सकती हैं. क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट या शरारा आपको सबसे अलग बनाएगी. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें ज्यादा मेकअप और एसेसरीज भी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लंबे इयररिंग्स और खुले बाल आपकी सुंदरता बढ़ा देंगे.
Published at : 27 Sep 2022 08:45 AM (IST)
और देखें

























