एक्सप्लोरर
Eyes Tiredness: लगातार काम की वजह से आंखों में हो सकती है थकान, इन उपायों से पाएं राहत
आंखों की थकान
1/7

लैपटॉप और कंप्यूटर पर लगातार काम करने की वजह से आंखों में थकान हो सकती है. इस थकान को कम करने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं आंखों की थकान कम करने के उपाय? (Photo - Freepik)
2/7

आंखों की थकान मिटाने के लिए ग्रीन टी बैग को ठंडा करके अपनी आंखों पर लगाएं. इससे काफी आराम मिल सकता है. (Photo - Freepik)
Published at : 03 Jul 2022 07:05 AM (IST)
Tags :
Eyes Tirednessऔर देखें


























