एक्सप्लोरर
इन ट्रेंडी आउटफिट में दमकेगा हुस्न तो मचल उठेगा दिलबर का दिल, बकरीद पर हर तरफ होगा तेरा ही जलवा
इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार भारत में 7 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग जोर-शोर से इस त्योहार की तैयारी में लग गए हैं.
बकरीद पर आपको हर तरफ अपना ही जलवा दिखाना है तो इन ट्रेंडी आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए कि इन आउटफिट्स में आपका हुस्न इस कदर दमकेगा कि दिलबर का दिल भी मचल उठेगा.
1/6

किसी भी हसीना को अपने हुस्न में चार चांद लगाने हैं तो बकरीद के मौके पर उन्हें अंगरखा सूट ट्राई करना चाहिए. छोटे-छोटे मोटिफ प्रिंट वाला दुपट्टा इस सूट के साथ मैचिंग करके आपकी खूबसूरती को और निखार देगा.
2/6

शरारा और गरारा इस साल बकरीद के लिए सबसे पसंदीदा आउटफिट्स में से एक हैं. ये पारंपरिक ड्रेसेज अपनी भव्यता और आरामदायक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इस वक्त गोटा-पट्टी और जरी वर्क वाले शरारा सेट्स ट्रेंड में हैं. हल्के रंग जैसे पेस्टल पिंक, मिंट ग्रीन और आइवरी के साथ भारी एम्ब्रॉयडरी आपके लुक को शाही बनाते हैं.
Published at : 29 May 2025 07:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























