एक्सप्लोरर
Chaipatti hacks: चाय बनाने के बाद आप भी फेंक देते हैं चायपत्ती? ऐसे कर सकते हैं रियूज
Chaipatti Hacks: चाय बनाने के बाद अक्सर हम चायपत्ती को डस्टबीन में फेंक देते हैं लेकिन आज हम आपको इसके रियूज करने का तरीका बताएंगे.
हम भारतीयों की सुबह चाय और शाम के साथ ही होती है. लेकिन आज हम चाय की नहीं बल्कि यूज किए हुए चायपत्ती को फिर से रियूज करने के बारे में बताएंगे.
1/5

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए चाय पर नहीं बल्कि चायपत्ती को लेकर बात करेंगे. अक्सर हम चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंक देते हैं. जबकि आप इसे कई तरीके से रियूज कर सकते हैं. अब आप सोचेंगे कि कैसे?
2/5

चायपत्ती को आप खाद्य के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक डिब्बा ले लीजिए और उसमें छनी हुई चायपत्ती को स्टोर कीजिए. जब काफी जमा हो जाए तो उसे मिट्टी में मिलाकर आप पेड़-पौधों में डाल सकते हैं. इससे पौधा हरा-भरा हो जाएगा.
Published at : 14 Mar 2024 06:25 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























