एक्सप्लोरर
पार्लर में मैनीक्योर करवाने के लगेंगे 500 रुपये...ऐसे घर पर ही कर लें 20 में हो जाएगा काम
हाथ और नाखूनों की खूबसूरती आपकी पूरी पर्सनालिटी को एनहांस करती है.ऐसे में इस खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर मैनीक्योर करवाने की जरूरत नहीं है. सिंपल स्टेप्स के साथ ऐसा आप घर पर ही कर सकते हैं.
घर पर ऐसे करें मेनीक्योर
1/6

मेनीक्योर का पूरा सामान इकट्ठा करें: अपने घर पर मैनीक्योर शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी चीजें मौजूद हों. इसमें नेल फाइल, क्यूटिकल पुशर, क्यूटिकल रिमूवर, नेल बफर, नेल पॉलिश रिमूवर, कॉटन पैड, बेस कोट, नेल पॉलिश और टॉपकोट शामिल हैं.
2/6

पुरानी नेल पॉलिश हटाएं: किसी भी पुरानी नेल पॉलिश को कॉटन पैड और नेल पॉलिश रिमूवर से हटाकर शुरुआत करें. अपने नाखूनों से सभी पॉलिश और उसके निशान को हटाना सुनिश्चित करें.
Published at : 29 Mar 2023 07:06 PM (IST)
और देखें
























