Train Derailed: हाथियों से टकराई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे, क्या हैं ताजा हालात?
असम के जमुनामुख-कामपुर खंड में राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकरा गई, जिससे इंजन और 5 कोच पटरी से उतर गए. राहत की बात, कोई यात्री घायल नहीं हुआ.

असम के मालीगांव इलाके में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकरा गई, जोकि रेलवे ट्रैक पर आ गए थे, जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इस घटना में 8 हाथियों की मौत हो गई.
इस दुर्घटना की सबसे राहत भरी बात यह रही कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे नुकसान सीमित रह गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Maligaon, Assam | At about 02.17 am, in the Jamunamukh - Kampur section under Lumding Division of N.F. Railway, Train no. 20507 DN Sairang - New Delhi Rajdhani Express dashed with elephants, resulting in derailment of the locomotive and five coaches of the train. No casualties or…
— ANI (@ANI) December 20, 2025
रेलवे ने शुरू किया राहत और बहाली कार्य
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिनजल किशोर शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेनें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भेज दिए गए. पटरी को दुरुस्त करने और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि रेल यातायात जल्द सामान्य हो सके.
हाथी कॉरिडोर में बार-बार हो रही घटनाएं
जिस इलाके में यह हादसा हुआ, वह पहले से ही हाथी कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है. यहां जंगली हाथियों की आवाजाही अक्सर देखी जाती है. पहले भी इस रेलखंड पर वन्यजीवों के साथ ट्रेनों की टक्कर की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर चिंता जताई जाती रही है.
कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ रेल संचालन
हादसे के बाद जमुनामुख–कामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ. रेलवे प्रशासन वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनों को निकालने और यात्रियों को आवश्यक सुविधा देने की व्यवस्था कर रहा है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: भोजन से लेकर रिफंड तक... उत्तर भारत में कोहरे की वजह से उड़ानों पर असर, सरकार ने एयरलाइंस को दिए ये आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















