एक्सप्लोरर
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के 6 तरीके, हमेशा के लिए चमक जाएंगे
घरेलू और नेचुरल उपायों से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन और पाएं साफ, स्मूद और चमकदार अंडरआर्म्स, वो भी बिना केमिकल्स के.
खूबसूरत ड्रेस हो, स्लीवलेस टॉप या गर्मियों की छुट्टियां, सब फीके लगते हैं जब अंडरआर्म्स का कालापन आत्मविश्वास छीन ले. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! रोजाना की कुछ सिंपल आदतों और नेचुरल उपायों से आप पा सकते हैं साफ, स्मूद और चमकते अंडरआर्म्स
1/6

नींबू और हल्दी: नींबू और हल्दी मिलकर स्किन को अंदर से चमकाते हैं. एक चम्मच हल्दी में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं. इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें. ये न सिर्फ कालापन हटाएगा, बल्कि स्किन को फ्रेश और टाइट भी बनाएगा.
2/6

गुलाब जल: बेकिंग सोडा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से 2 मिनट तक अंडरआर्म्स स्क्रब करें और फिर धो लें. यह तरीका ब्लैक पैचेज को धीरे-धीरे हल्का करता है.
3/6

खीरा: खीरे को पीसकर उसका रस निकालें और कॉटन से अंडरआर्म्स पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. रोजाना लगाने से स्किन टोन हल्की होती है.
4/6

एलोवेरा जेल: फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे स्किन का नेचुरल कलर लौटता है और सॉफ्टनेस भी बढ़ती है.
5/6

नारियल तेल: नारियल तेल में एक विटामिन E कैप्सूल मिलाकर रात में सोने से पहले अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे स्किन रिपेयर होती है और ग्लो वापस आता है.
6/6

ऑलिव ऑयल: एक चम्मच चीनी में ऑलिव ऑयल मिलाएं और 2 मिनट स्क्रब करें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार करें, फर्क खुद दिखेगा.
Published at : 11 Jun 2025 07:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























