एक्सप्लोरर
मड थेरेपी क्या होती है? जानें इसे घर में कैसे करें, मिलते हैं ये पांच खास फायदे
मड थेरेपी एक प्राकृतिक तरीका है जिसमें मिट्टी का उपयोग त्वचा और शरीर को ठंडा और स्वस्थ करने के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं इसको करने का आसान तरीके..
मड थेरेपी एक तरीका है जिसमें मिट्टी का उपयोग त्वचा और शरीर लेप लगाकर किया जाता है. यह थेरेपी त्वचा को साफ और हेल्दी बनाती है. इसे घर पर करना बहुत आसान है.
1/5

डीप क्लींजिंग और डिटॉक्सीफिकेशन: यह त्वचा को गहराई से साफ करती है और इसे गोरा बनाती है इससे मन को भी शांति मिलती है.
2/5

मुंहासे और फुंसी कम करना: मुल्तानी मिट्टी के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और फुंसियों को कम करने में मदद करते हैं. मड को आप शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकती है. क्योंकि मिट्टी ठंडा होता है और इससे मुंहासे और फुंसी तो ठीक होते हैं साथ मन भी शांत होता है.
Published at : 27 Jun 2024 08:57 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























