एक्सप्लोरर
घर के आजू-बाजू भी नहीं फटकेंगी छिपकलियां, आजमाएं ये 10 तरीके
घर में बरसात और गर्मियों के मौसम में छिपकलियां दिखती हैं. छत, बाथरूम, दरवाजों और किचन में छिपकली ज्यादा घूमती हैं. इनसे कई लोगों को डर लगता है और खाने-पीने की चीजों में गिरने का भी खतरा रहता है.
छिपकलियां इंसानों की सेहत के लिए भी खतरनाक होती हैं. अगर ये किसी चीज में गिर जाएं तो उसे जहरीला कर देती हैं. इन 10 देसी टिप्स से छिपकलियों को घर से भगाया जा सकता है.
1/10

छिपकलियों को लहसुन और प्याज की तीखी गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. लहसुन की कलियों को खिड़कियों या दरवाजों के पास रखें, या प्याज के रस को पानी में मिलाकर छिपकलियों के आने-जाने वाले रास्तों पर स्प्रे करें. यह उन्हें तुरंत भगा देगा.
2/10

फिनाइल की गोलियों की तेज गंध छिपकलियों को दूर रखती है. इन्हें घर के कोनों, दरारों, या उन जगहों पर बिखेर दें जहां छिपकलियां अक्सर दिखती हैं. नियमित रूप से गोलियां बदलते रहें.
Published at : 18 Jun 2025 08:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























