एक्सप्लोरर
जानें, कौन है वो एयरहोस्टेस जिससे विजय माल्या कर रहे हैं तीसरी शादी

1/8

ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले माल्या की ओर से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर विजय माल्या और पिंकी ललवानी के विवाह की चर्चा शुरू हो गई है.
2/8

मीडिया की खबरों के मुताबिक, पिंकी पिछले तीन सालों से माल्या के साथ उनके साथ ही रहती हैं. दोनों ने एक सप्ताह पहले ही अपनी सालगिरह का जश्न मनाया था.
3/8

गौरतलब हैं कि माल्या की तुलना में पिंकी काफी छोटी हैं.
4/8

पिंकी को माल्या के साथ अक्सर लंदन कोर्ट में देखा गया है. जहां अभी माल्या के खिलाफ केस चल रहा है. इसके अलावा पिंकी को कई मौकों पर माल्या के परिवार के साथ भी वक्त बिताते देखा गया है.
5/8

अगर माल्या और पिंकी की शादी होती है तो यह माल्या की तीसरी शादी होगी. माल्या की पहली शादी एयरहोस्टेस समीरा तैय्यबजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक़ हो गया. दोनों के बेटे सिद्धार्थ माल्या हैं.
6/8

इसके बाद माल्या ने दूसरी शादी रेखा से की. इस शादी से माल्या की दो बेटियां हैं. कुछ वक्त बाद रेखा भी माल्या से अलग हो गईं लेकिन दोनों के बीच कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है.
7/8

वहीं अब विजय तीसरी शादी पिंकी से करने जा रहे हैं जो किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थीं. साल 2011 में उनकी मुलाकात विजय माल्या से हुई थी.
8/8

उद्योगपति विजय माल्या एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वो किसी घोटाले को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि उनकी गर्लफ़्रेंड रहीं पिंकी ललवानी से शादी करने वाले हैं. बता दें कि विजय भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश से भाग चुके हैं. इस समय वो लंदन में हैं.
Published at :

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड