एक्सप्लोरर
आज है 'हरितालिका तीज', इसके बारे में जानिए ये अहम बातें
1/10

बिहार में राजधानी पटना सहित सभी कस्बों, गांवों और शहरों के बाजारों में पिछले एक सप्ताह से तीज के कारण चहल-पहल बढ़ती देखी जा रही है. सड़कों पर श्रृंगार - सामग्री और फलों की कई अस्थायी दुकानें सज गई हैं. लगभग सभी घरों से पिडुकिया और ठेकुआ की भीनी-भीनी खुशबू आने लगी है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/10

इन दिनों इस पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल खूब बढ़ जाती है. तीज में महिलाओं के श्रृंगार का खास महत्व होता है. पर्व नजदीक आते ही महिलाएं नई साड़ी, मेहंदी और सोलह श्रृंगार की सामग्री जुटाने लगती हैं और प्रसाद के रूप में विशेष पकवान 'पिड़ुकिया' (गुझिया) बनाती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
























