एक्सप्लोरर
Photos: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी पर एक्स गर्लफ्रेंड एली एवराम का रिएक्शन, क्रिप्टिक मैसेज पर ये बोलीं एक्ट्रेस
1/10

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी का ऐलान करने के बाद से दोनों चर्चा में है. इनके साथ ही हार्दिक एक्स गर्लफ्रेंड एली एवराम ने अपने क्रिप्टिक मैसेज के बारे में बात की.
2/10

हार्दिक की एक्सगर्लफ्रेंड ने कहा, 'इसलिए नहीं, उस पोस्ट से हार्दिक पांड्या का कोई लेना-देना नहीं था, और मैं हार्दिक और नताशा के लिए दिल से खुश हूं
3/10

एली ने कहा कि उनके पोस्ट का हार्दिक पांड्या के कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे पसंद है जिस तरह से आप लोग चीजों को उठाते हैं और फिर उसके बारे में ज्यादा सोचते हो.'
4/10

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई को अपने घर नन्हा मेहमान आने की खुशखबरी अपने फैंस से शेयर की.
5/10

अपने क्रिप्टिक मैसेज में एली ने लिखा था,'इस बार अपनी परी खुद बनो एक्सएक्स.' एली के इस मैसेज ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. एली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पर अपनी बात रखी.
6/10

एली ने आगे कहा, ' आपको लगता है कि मैं पोस्ट के जरिए उन्हें मैसेज भेजने की कोशिश कर रही हूं, अगर मैं उन्हें कुछ बताना चाहती, तो मैं उसे एक मैसेज भेज देती, मुझे ऐसा करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करना होता.'
7/10

एली एवराम ने भले ही इस पर सफाई दे दी हो, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और फोटोज देखकर लगता है कि वह हार्दिक पांड्या के दूर से काफी निराश हुई हैं.
8/10

नताशा और हार्दिक के सुर्खियों में बनने के बाद एली ने 29 मई को एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'राहुल कभी आया नहीं... अब लगता है दुख मैं रहना पड़ेगा मुझे.'
9/10

एली ने कहा कि उनके पोस्ट का हार्दिक पांड्या के कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे पसंद है जिस तरह से आप लोग चीजों को उठाते हैं और फिर उसके बारे में ज्यादा सोचते हो.'
10/10

एली ने आगे लिखा, जिंदगी ना... सबसे बड़ा जोक निकला. इसलिए तुम बी एक अच्छा वाला जोकर बनो, हसो, एन्जॉय करो और खुश रहो, ईमानदार रहो, और क्या एक ही लाइफ है हमारी, समझ गए ना मैं क्या बोलने की कोशिश कर रही हूं.'
Published at :
और देखें























