एक्सप्लोरर
Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस
दुनियाभर में शराब पीने के शौकीन बहुत लोग हैं.इतना ही नहीं शराब पीने वाले उसके ब्रांड और टाइप को देखकर उसकी बोतल पहचान लेते हैं.लेकिनक्या आप जानते हैं कि वाइन की बोतल के नीचे का बेस गड्ढा क्यों होता है
आपने देखा होगा कि शराब की सभी बोतलों का डिजाइन अलग-अलग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाइन की बोतल के नीचे का बेस गड्ढा क्यों होता है.
1/6

बता दें कि रम या वोडका को अलग प्रकार की बोतल में रखा जाता है. वहीं जब वाइन की बोतल की बात होती है, तो उनके खास शेप की भी चर्चा होती है. खास इसलिए क्योंकि वाइन की बोतलों का जो बेस होता है, वो नीचे अन्य बोतलों की तरह चपटा नहीं होता है. बल्कि उसमें गड्ढा बना होता है.
2/6

क्या आपने कभी आपने सोचा है कि वो आम बोतलों की तरह नीचे से चपटी क्यों नहीं होती है? आज हम आपको इसकी वजह बताएंगे. मेंटल फ्लॉस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक वाइन की बोतल के नीचे बने डिंपल को पंट बोलते हैं. इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन के पहले सारी ग्लास बोतलें हाथ से बनाई जाती थी. उस वक्त बोतल बनाने वाले अलग से ये पंट बनाते थे, जिससे बोतलें सीधी खड़ी हो सकें.
Published at : 13 Apr 2024 11:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























