एक्सप्लोरर
पंखा तेजी से चलता है तो उसके पंख दिखने क्यों बंद हो जाते हैं, क्या कहता है विज्ञान?
Why Spinning Fan Seems Blurry: आपने कभी इस चीज को ध्यान दिया है कि हमें तेज स्पीड में चलता हुआ पंखा उल्टी दिशा में क्यों दिखता है. या फिर हमें उसके पर क्यों दिखाई नहीं देते हैं. चलिए जानें.
गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और लोगों के घरों में पंखे, कूलर और एसी चलने शुरू हो गए हैं. क्योंकि इतनी गर्मी में कहीं से भी आने के बाद पंखे, कूलर ही राहत देते हैं. अगर जरा देर के लिए भी लाइट चली जाए या पंखा बंद कर दिया जाए तो बिना कूलर, एसी के रहना दूभर हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात को नोटिस किया है कि आखिर तेज स्पीड में पंखा चलते वक्त इसके पंख दिखने क्यों बंद हो जाते हैं. चलिए जानें
1/7

पंखा जब तेज गति से घूमता है तो उसके पंख हमको दिखाई नहीं देते हैं. वो इतनी तेजी से घूमते हैं कि हमारी आंखें उनको देख नहीं पाती हैं.
2/7

हालांकि यह एक ऑप्टिकल भ्रम है, जिसको कि परमानेंट ऑब्जेक्ट इफेक्ट कहा जाता है. दरअसल हमारी आंखें एक निश्चित गति से ऊपर की चीजों को अलग-अलग नहीं देख पाती हैं.
3/7

यही वजह है कि वो पंख हमें अलग-अलग नहीं दिखाई देते हैं और उन पंखों को धब्बे के रूप मे देखा जा सकता है.
4/7

यह एक ऑप्टिकल भ्रम है, जो कि हम किसी फिल्म या फिर वीडियो में देखते हैं. इसे ही परमानेंट ऑब्जेक्ट इफेक्ट कहा जाता है.
5/7

जिससे कि हमारी आंखें लगातार चलने वाली किसी चीज को एक स्थिर वस्तु के रूप में देखती हैं.
6/7

हालांकि यह भ्रम सिर्फ पंखे को साथ ही नहीं, बल्कि कार के पहिए के साथ भी होता है. जब कार के पहिए तेजी से घूमते हैं तो भी वो एक निरंतर धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं.
7/7

हमारी आंखें घूमते हुए ब्लेड की गति के साथ तालमेल नहीं रख पाती, इसलिए हमें ब्लेड की निरंतर गति के बजाय उनकी थोड़ी अलग-अलग स्थितियों की एक सीरीज दिखाई देती है.
Published at : 14 Apr 2025 12:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























