एक्सप्लोरर
रेलवे स्टेशन पर क्यों लिखी होती है समुद्र तल सेे ऊंचाई, किससे होता है संबंध?
हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन मेें सफर करते हैं. आप भी करते ही होंगे. ऐसे में स्टेशन का नाम लिखे बोर्ड पर आपकी नजर जरूर पड़ती होगी.
उस बोर्ड पर अक्सर आपने स्टेशन के नाम के नीचे समुद्र तल से उसकी ऊंचाई लिखा जरूर देखा होगा. ऐसे में आपके मन में अक्सर सवाल उठता होगा कि आखिर ये लिखा क्यों होता है और क्योंं हर स्टेशन पर उसकी समुद्र तल से ऊंचाई बताई जाती है.
1/5

तो चलिए आज आपके इस सवाल का हम जवाब देते हैं कि आखिर हर स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई क्यों बताई जाती है.
2/5

समुद्र तल से ऊंचाई को मैन सी लेवल कहा जाता है. पूरे विश्व में समुद्र का एक समान लेवल होता है. इसलिए ऊंचाई को नापने के लिए समुद्र तल को सटीक आधार माना जाता है.
3/5

वहीं स्टेशन पर समुद्र तल की ऊंचाई लोको पायलट और गार्ड के लिए लिखी होती है. ताकि ड्राइवर को ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने या कम करने का आइडिया लगाने में आसानी हो.
4/5

बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखने से ड्राइवर को ये भी जानकारी मिलती हैै कि अधिक चढ़ाई को चढ़ने के लिए उसे इंजन को कितनी पॉवर देनी है. साथ ही ये अनुमान लगाने में भी मदद करती हैं कि कितना फ्रिक्शन लगाना होगा और ट्रेन की स्पीड कितनी रखने की जरुरत है.
5/5

जब भारत में रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा था, उस समय रेलवे स्टेशन बनाने और रेल लाइन बिछाने में समुुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी बहुत सहायक होती थी. इसके आधार पर रेलों को बाढ़ और हाई टाइड जैसी स्थितियों से बचाया जाता था.
Published at : 16 Feb 2024 03:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट

























