एक्सप्लोरर
Natural Diamonds: जब लैब में बनाया जा सकता है हीरा तो क्यों खदानों को खोदते हैं मजदूर, कितना महंगा है ये प्रॉसेस
Natural Diamonds: अब मनुष्य हीरे खदानों से निकलने के बजाय प्रयोगशाला में भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके बावजूद भी खदानों से हीरे क्यों निकालने जा रहे हैं.
Natural Diamonds: हीरों को हमेशा से एक लग्जरी आइटम के तौर पर देखा गया है. लेकिन तकनीक के विकास के साथ-साथ मनुष्य ने अब इन चमकते रत्नों को प्रयोगशालाओं में बनाना सीख लिया है. लेकिन इसके बाद भी खदानों से हीरों को निकालना बंद नहीं हुआ. आइए जानते हैं की क्या है इसके पीछे की वजह.
1/6

सदियों से प्राकृतिक हीरों को धरती का खजाना माना जा रहा है. यह काफी दुर्लभ और कीमती होते हैं. इनकी उत्पत्ति सतह के नीचे से होती है.
2/6

प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे रासायनिक रूप से प्राकृतिक हीरों के जैसे ही होते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी खरीदार अक्सर असली हीरों को ज्यादा महत्व देते हैं.
Published at : 25 Oct 2025 04:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























