एक्सप्लोरर
क्यों चौकोर या तिकोने नहीं होते कुएं? क्या है गोल होने की वजह
क्या आपने कभी सोचा है कि हर कुएं का आकार गोल ही क्यों होता है, वो चौकोर या तिकोने क्यों नहीं बनाए जाते. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
आपने अक्सर गोल आकार के कुएं ही देखे होंगे, हमारे पूर्वज गोलाकार कुएं ही बनाते थे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर कुएं का आकार चोकोर या तिकोना क्यों नहीं होता.
1/5

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुएं के गोल आकार के पीेछे हैरान कर देने वाली वजह तो है ही साथ ही इसके पीछे एक बहुत बड़़ा वैज्ञानिक कारण भी है. चलिए आज इस आर्टिकल में इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं.
2/5

बता दें गोल कुओं के गोल होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि गोल कुओं की नींव बहुत मजबूत होती है. गोल कुएं में कोई कोना न होने से कुएं के चारों ओर पानी का दबाव बराबर बना रहता है. इससे उसके ढहने का खतरा कम हो जाता है.
Published at : 29 Feb 2024 05:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























