एक्सप्लोरर
क्यों बनती हैं समुद्र में लहरें? जानिए वजह
आप समुद्र के किनारे जरूर गए होंगे. वहां का नजारा भी आपको खूब भाता होगा. साथ ही आप समुद्र में उठने वाली लहरों में मस्ती भी करते होंगेे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र में ये लहरें उठकी क्यों है.
समुद्र में उठती लहरें जब छोटी होती हैं तो उसे देखकर बहुत अच्छा भी लगता है और उसमें मस्ती करने का मन भी करता है, लेकिन जब यही लहरें विशाल रूप ले लेती हैं तो डरावनी भी लगने लगती हैं
1/5

इस बीच आज हम ये जानेंगेे कि आखिर ये समुुद्री लहरें उठकी क्यों हैं और इसके पीछे का कारण क्या है.
2/5

Oceanservice.noaa.gov के अनुसार, समुद्र में लहरें पानी से गुजरने वाली ऊर्जा के कारण बनती हैं. जो हवा और सतही पानी के बीच घर्षण से बनती हैं.
Published at : 16 Feb 2024 11:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























