एक्सप्लोरर
छतों पर लगे टिन शेड सीधे क्यों नहीं होते… ये स्पीड ब्रेकर की तरह ही क्यों होते हैं?
छतों पर लगे टिन शेड सीधे क्यों नहीं होते हैं? ये बिलकुल स्पीड ब्रेकर की तरह दिखते हैं. आज की स्टोरी में हम इसके बारे में बताने वाले हैं.
छतों पर लगे टिन शेड सीधे क्यों नहीं होते?
1/5

छतों पर लगे टिन शेड सीधे नहीं होने का एक बड़ा कारण यह है कि तेज हवाओं की वजह से छत की डामर की तख्तियां लहरदार हो सकती हैं.
2/5

बारिश के मौसम में पानी आसानी से आखिरी छोर तक पहुंच जाता है. इससे रिसाव की भी समस्या काफी कम होती है.
Published at : 27 Nov 2023 08:29 AM (IST)
और देखें

























