एक्सप्लोरर
अमेरिका के झंडे में क्यों लगे हैं इतने सितारे? खास है वजह
अमेरिकी झंडा, जिसे अक्सर "स्टार स्पैंगल्ड बैनर" के नाम से जाना जाता है, दुनिया के सबसे प्रसिद्ध झंडों में से एक है. इस झंडे में 50 सितारे और 13 धारियां हैं.
अमेरिका के झंडे में कई सितारे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सितारों और धारियों का क्या मतलब है? चलिए, अमेरिकी झंडे के इतिहास और इसमें बने सितारों का क्या महत्व है जानते हैं.
1/6

अमेरिकी झंडे की 13 धारियां संयुक्त राज्य अमेरिका के 13 मूल कालोनियों का प्रतिनिधित्व करती हैं. ये 13 कालोनियां ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होकर संयुक्त राज्य अमेरिका बनी थीं. इन 13 कालोनियों ने मिलकर 1776 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
2/6

बता दें अमेरिकी झंडे में 50 सितारे संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जब कोई नया राज्य अमेरिकी संघ में शामिल होता है, तो झंडे में एक और सितारा जोड़ा जाता है.
Published at : 10 Nov 2024 09:30 AM (IST)
और देखें
























