एक्सप्लोरर
ट्रक के पीछे दोनों साइड में रबड़ बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? जानिए कारण
Rubber Band: आपने गौर किया होगा कि कुछ ट्रकों में नीचे की तरफ एक चैन बंधी होती है और यह चैन नीचे सड़क तक लटकी होती है. इसे देखकर सबके मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर ये चैन क्यों लटकी रहती है.
ट्रक के पीछे दोनों साइड में रबड़ बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?
1/4

ट्रक पर चलने की वजह से या फिर फ्रिक्शन की वजह से स्थैतिक चार्ज (आवेश) इकठ्ठा हो जाता है. स्थैतिक चार्ज आ जाने की वजह से ट्रक में स्पार्क होने का खतरा रहता है.
2/4

ऐसे में ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे ट्रक में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए ट्रक में इस चैन को बांध दिया जाता है. क्योंकि ये चैन नीचे धरती से टच हो रही होती है, इसलिए सारा चार्ज इसके जरिए पृथ्वी में चला जाता है और ट्रक सुरक्षित रहता है.
Published at : 12 Oct 2023 01:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























