एक्सप्लोरर
किस देश ने सबसे पहले खोजा था हीरा? नाम सुनकर कानों पर नहीं होगा यकीन
हीरा दुनिया का सबसे कीमती वस्तुओं में से एक है. यह एक रेयर मेटल है जो धरती के काफी अंदर मिलती है. चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे पहले हीरा खोजा गया था.
कोहिनूर हीरे की कहानियां हम सब बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि इसको अंग्रेज ब्रिटेन ले गए और वहीं रख लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में पहली बार हीरा कब और कहां मिला था. चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया में पहली बार हीरा कब और कहां मिला था.
1/5

हीरा काफी रेयर मेटल है. यह धरती की काफी गहराई में मिलता है और यह उच्च तापमान और दबाव में बनता है. इसके अलावा इसकी कटिंग और पॉलिशिंग का काम काफी मुश्किल भरा होता है.
2/5

कटाई और पॉलिशिंग के बाद इनमें से बहुत कम मात्रा में रत्न-गुणवत्ता वाले हीरे मिलते हैं. इसके चलते बाजार में इनको सीमित मात्रा में रखा जाता है, ताकि इनकी कीमत अधिक बनी रहे.
3/5

अगर बात करें कि किस देश में हीरे की सबसे पहले खुदाई हुई थी तो वह देश भारत है. सबसे पहले भारत के ही खदानों में हीरे की खुदाई हुई थी.
4/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1896 तक भारत पूरी दुनिया में एक मात्र हीरे का स्रोत था, जहां से हीरा पूरी दुनिया में जाता था. इन्हीं रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि भारत में 1000 बीसी पूर्व हीरे की खोज हो गई थी.
5/5

इतिहासकार बताते हैं कि दुनिया को जीतने निकला सिंकदर 327 बीसी में भारत से ही हीरा यूरोप लाया था. अगर भारत के फेमस हीरा खदानों की बात करें तो गोलकोंडा के हीरों के खदान पूरी दुनिया में फेमस हैं.
Published at : 01 Jul 2025 12:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























