एक्सप्लोरर
किस जानवर का मांस होता है सबसे ज्यादा ताकतवर, चिकन-मटन इससे कितना पीछे?
वाग्यू शब्द Wa और Gyu से मिलकर बना है. जापानी भाषा में Wa का अर्थ जापान होता तो Gyu का अर्थ गाय होता है. वाग्यू जापान में पाई जाने वाली खास प्रजाति की गाय है.
दुनिया में खाने-पीने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. हालांकि, वेजीटेरियन लोगों के मुकाबले दुनिया में नॉनवेज खाने वालों की संख्या कई गुना ज्यादा है. आंकड़ों को ही देखें तो दुनिया की करीब 80% आबादी नॉन-वेजीटेरियन है.
1/6

कई देशों में बकरे और भेड़ का मीट बड़े ही चाव से खाया जाता है. वहीं कई देशों में बड़े स्तर पर बीफ और पोर्क भी पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे ताकतवर मांस के बारे में जानते हैं?
2/6

पश्चिमी देश के लोग बीफ और पोर्क का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं. यहां के लोगों को मानना होता है कि बीफ और पोर्क काफी पौष्टिक होता है और इनकी न्यूट्रिशनल वैल्यू भी अच्छी होती है.
Published at : 07 Jun 2025 02:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























