एक्सप्लोरर
ये नेबुला क्या है? जानिए अंतरिक्ष में खूबसूरत तारे कैसे बनते हैं
रात में हर रोज आप तारों की ओर देखते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इन तारों का निर्माण कैसे होता है और इनका अंत कैसे होता है. चलिए आपको तस्वीरों के जरिए इसे दिखाते हैं.
नेबुला कैसे बनते हैं
1/6

नेबुला शब्द की खोज 16वीं शताब्दी में ब्रिटिश खगोलविद विलियम हेर्शल ने की थी. वैज्ञानिकों का मानना है कि नेबुला दो तरह से बनते हैं. पहला जब ब्रह्मांड की उत्पत्ति के लिए महाविस्फोट हो और दूसरा जब कोई तारा किसी विस्फोट की वजह से मरता है. हालांकि, किसी तारे का मरना भी एक नए तारे के जन्म का कारण बनता है और यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहती है.
2/6

निहारिका नेबुला को हमारे सौरमंडल का जनक माना जाता है. दरअसल, जब विस्फोट के बाद पूरे अंतरिक्ष में गैस और धूल के कण इकट्ठा हो जाते हैं तो उन्हीं की वजह निहारिकाओं का निर्माण होता है. फिर इन्हीं निहारिका नेबुला की वजह से सूर्य और कई ग्रहों का निर्माण होता है.
Published at : 26 Jun 2023 11:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























