China का Gold Boom: महासागर में 3,900 टन Gold मिला | Paisa Live
China ने Asia का सबसे बड़ा समुद्री Gold भंडार खोजकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Shandong province के Yantai इलाके में मिली इस खोज के बाद Laizhou का कुल Gold reserve 3,900 टन से ज्यादा हो गया है, जो China के कुल भंडार का करीब 26 प्रतिशत है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹52.65 लाख करोड़ बताई जा रही है। इससे पहले Liaoning province में भी 1,444.49 टन का एक बड़ा Gold भंडार मिला था।
China पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा Gold ore producer है, जहां पिछले साल उत्पादन 377 टन रहा। इन खोजों में AI, ground-penetrating radar और satellite तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इससे China की अर्थव्यवस्था और global gold market दोनों पर असर पड़ेगा।


























