एक्सप्लोरर
क्या होती है BRA की फुल फॉर्म? कई लड़कियों को तो मालूम तक नहीं
Full Form Of BRA: ब्रा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि महिलाओं की हेल्थ, सपोर्ट और आत्मविश्वास का अहम हिस्सा है. चलिए जानें इसका इतिहास, असली फुल फॉर्म और कैसे यह दुनिया भर में मशहूर हुई.
आज के दौर में स्टाइल फैशन और कम्फर्ट हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. महिलाओं के लिए इन सबके बीच एक खास चीज है ब्रा. तमाम लोग इस पर खुलकर बात करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि यह सिर्फ एक इनरवियर नहीं, बल्कि सपोर्ट, हेल्थ और कॉन्फिडेंस का कॉम्बिनेशन है. यह भले ही छोटा सा कपड़ा है, लेकिन किसी महिला की बॉडी शेप, पर्सनालिटी और रोजमर्रा की आरामदायक जिंदगी में बड़ा फर्क डालता है. चलिए जानें कि आखिर इसका फुल फॉर्म क्या है.
1/7

आखिर ब्रा का इतिहास क्या है और इसका फुल फॉर्म कहां से आया? असल में Bra शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है. इसका पैतृक शब्द है Brassiere ब्रेजियर.
2/7

सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल 1893 में अमेरिका के न्यूयॉर्क ईवनिंग हेराल्ड अखबार में हुआ था. हालांकि तब यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ था.
Published at : 25 Aug 2025 08:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























