एक्सप्लोरर
पंक्चर क्यों नहीं होता है एयरलेस टायर? फैक्ट जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप
अक्सर आप अपनी गाड़ियों के टायर में हवा भराने या पंक्चर ठीक कराने की समस्या से दो चार होते होंगे. लेकिन अब बहुत जल्द आपको इससे मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि बाजार में बहुत जल्द एयरलेस टायर आने वाले हैं.
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे हमारी लाइफ स्टाइल भी अपडेट हो रही है. अब टायर को ही ले लीजिए मार्केट में अब ऐसे टायर आ गए हैं जिसमें अब हवा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इन्हें एयलेस टायर कहते हैं.
1/7

मार्केट में वैसे तो कई तरह के टायर आए हैं लेकिन आज हम बात करेंगे एयरलेस टायर्स के बारे में. एयरलेस टायर में टायर पंक्चर होने का खतरा नहीं होता क्योंकि इसमें हवा नहीं भरी होती है. पारंपरिक टायर हवा के दबाव पर निर्भर करते है जो किसी नुकीली वस्तु से छेद होने पर निकल जाती है. लेकिन एयरलेस टायर से ये समस्या नहीं आएगी आइये जानते हैं इन एयरलेस टायर के बारे में इनकी खासियत के बारे में.
2/7

जरा सोचिए आप जल्दी में कहीं जा रहे हैं और रास्ते में गाड़ी चलाते वक्त अचानक से आपके गाड़ी का पहिया या तो फट जाए या पंक्चर हो जाए. तो कितनी मुसीबत हो जाती है ना.
3/7

लेकिन जल्द ही मार्केट में एयरलेस टायर आपको देखने को मिलेंगे. एयरलेस टायर ऐसे टायर होते हैं जिसमें हवा भरने की जरूरत नहीं होती है. इस टायर को रबड़ के स्पोक्स और बेल्ट के इस्तेमाल से डिजाइन किया गया है.
4/7

इसके साथ ही इसके अंदर वाहन के वजन उठाने के लिए काफी मजबूत और फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. ये टायर फटते नहीं और ना कभी पंक्चर होते हैं. जिससे हादसों को रोका जा सकता है.
5/7

ये टायर लंबे समय तक चलते हैं और बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे पर्यावरण के लिहाज से भी ये बेहतर है.
6/7

ये कॉन्सेप्ट नया नहीं है पहले इस तरह का पंक्चर प्रूफ टायर सिस्टम सैन्य वाहनों और भारी मशीनरी में किया जाता था. 2005 में मिशेलिन नाम की कंपनी द्वारा इसे घरेलू वाहनों के लिए पेश किया गया था.
7/7

टेस्ला अपनी कारों में ऐसे टायर का इस्तेमाल करता है क्योंकि ये लंबे समय तक चलते हैं. टायर मेकर कंपनियां तो इसके कई फायदे गिना रही हैं लेकिन इसके नुकसान भी हैं. इससे गाड़ियों के माइलेज पर प्रभाव पड़ सकता है.
Published at : 06 Aug 2025 01:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























