एक्सप्लोरर
पंक्चर क्यों नहीं होता है एयरलेस टायर? फैक्ट जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप
अक्सर आप अपनी गाड़ियों के टायर में हवा भराने या पंक्चर ठीक कराने की समस्या से दो चार होते होंगे. लेकिन अब बहुत जल्द आपको इससे मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि बाजार में बहुत जल्द एयरलेस टायर आने वाले हैं.
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे हमारी लाइफ स्टाइल भी अपडेट हो रही है. अब टायर को ही ले लीजिए मार्केट में अब ऐसे टायर आ गए हैं जिसमें अब हवा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इन्हें एयलेस टायर कहते हैं.
1/7

मार्केट में वैसे तो कई तरह के टायर आए हैं लेकिन आज हम बात करेंगे एयरलेस टायर्स के बारे में. एयरलेस टायर में टायर पंक्चर होने का खतरा नहीं होता क्योंकि इसमें हवा नहीं भरी होती है. पारंपरिक टायर हवा के दबाव पर निर्भर करते है जो किसी नुकीली वस्तु से छेद होने पर निकल जाती है. लेकिन एयरलेस टायर से ये समस्या नहीं आएगी आइये जानते हैं इन एयरलेस टायर के बारे में इनकी खासियत के बारे में.
2/7

जरा सोचिए आप जल्दी में कहीं जा रहे हैं और रास्ते में गाड़ी चलाते वक्त अचानक से आपके गाड़ी का पहिया या तो फट जाए या पंक्चर हो जाए. तो कितनी मुसीबत हो जाती है ना.
Published at : 06 Aug 2025 01:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























