एक्सप्लोरर
Poland Currency: पोलैंड में इतने हो जाते हैं भारत के 10000 रुपये, जानें यहां की करेंसी कितनी मजबूत?
Poland Currency: पोलैंड की करेंसी को पोलिश ज्लॉटी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि भारत के ₹10000 पोलैंड की करेंसी में कितने होंगे और साथ यह भी कि यह करेंसी कितनी मजबूत है.
Poland Currency: अगर आप पोलैंड घूमने या फिर अपने भारतीय रुपए को पोलिश ज्लॉटी मैं बदलने की सोच रहे हैं तो मुद्रा विनिमय और आपके पैसे की कीमत को समझना काफी ज्यादा जरूरी है. आइए जानते हैं कि विनिमय दर के मुताबिक भारत के 10000 रुपए पोलिश ज्लॉटी में कितने होंगे.
1/6

भारतीय रुपए और पोलिश ज्लॉटी के बीच विनिमय दर मुद्रा की मजबूती में काफी अंतर को दिखाती है. वर्तमान दर के मुताबिक भारत के ₹10000 लगभग 413.54 PLN के बराबर होते हैं. यानी कि एक पोलिश ज्लॉटी की कीमत ₹24 है.
2/6

यात्रा के दौरान आपका पैसा कितनी दूर तक जा सकता है इस चीज को समझने के लिए मुद्रा की मजबूती एक अहम कारक है. मुद्रा जितनी ज्यादा मजबूत होगी विदेश में उसकी क्रय शक्ति उतनी ही ज्यादा होगी. अब क्योंकि एक पोलिश ज्लॉटी लगभग 24 रुपए के बराबर है तो इससे पता चलता है कि भारतीय रुपए की तुलना में यह कहीं ज्यादा मजबूत है. यानी कि पोलैंड में चीजें अंतरराष्ट्रीय मूल्य के लिहाज से ज्यादा किफायती हो सकती हैं.
3/6

पोलिश मुद्रा ज्लॉटी को 100 छोटी इकाइयों में बांटा गया है. इन इकाइयों को ग्रोजी कहा जाता है. ज्लॉटी नोट 10, 20, 50, 100, 200 और 500 में उपलब्ध हैं. इसी के साथ ग्रोजी सिक्के एक, दो और पांच ज्लॉटी में उपलब्ध हैं.
4/6

पोलिश ज्लॉटी को मैनेज और जारी पोलैंड के केंद्रीय बैंक, नरॊडोवी बैंक पोल्स्की करते हैं. यह बैंक मुद्रा आपूर्ति को विनियमित करने, मौद्रिक नीतियों को लागू करने और इस मुद्रा की स्थिरता को बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाता है.
5/6

वैश्विक बाजार में इस मुद्रा के मूल्य को कई आर्थिक कारक प्रभावित करते हैं. इसमें प्रमुख तत्वों में पोलैंड का आर्थिक प्रदर्शन शामिल है. इसमें जीडीपी वृद्धि, इन्फ्लेशन रेट और बेरोजगारी के स्तर जैसे मानक शामिल है. इन सबके अलावा यूरोपीय संघ में पोलैंड के एकीकरण और यूरोजोन के साथ अच्छे आर्थिक संबंधों का मतलब है कि यूरोपीय संघ के अंदर आर्थिक उतार-चढ़ाव भी ज्लॉटी की विनिमय दर को प्रभावित कर सकता है.
6/6

इस मुद्रा का मूल्य वैश्विक बाजार की गतिशीलता से प्रभावित होता है. तेल, धातु और कृषि उत्पादों जैसी अंतरराष्ट्रीय चीजों की कीमतों में बदलाव इस मुद्रा की विनिमय दर को प्रभावित कर सकती हैं.
Published at : 05 Nov 2025 02:23 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























