New Year Celebration: नए साल की दस्तक..पार्टी ऑल नाइट | New Year
नया साल हर किसी के साथ बेहद खास होता है. खासकर साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी को दुनियाभर में लोग उत्साह और जश्न मनाते हैं. धार्मिक दृष्टि से नव वर्ष 2026 केवल तिथि या वर्ष परिवर्तन नहीं, बल्कि आत्मबल, ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की नई शुरुआत भी है. अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2026 का मूलांक 1 बनता है, जिसे सूर्य का अंक माना गया है. सूर्य वैदिक परंपरा में आत्मा, तेज, धर्म और नेतृत्व का प्रतीक है. ऐसे में 2026 को नवचेतना और धर्मपथ पर आगे बढ़ने का वर्ष माना जा रहा है. नया साल हर किसी के साथ बेहद खास होता है. खासकर साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी को दुनियाभर में लोग उत्साह और जश्न मनाते हैं. धार्मिक दृष्टि से नव वर्ष 2026 केवल तिथि या वर्ष परिवर्तन नहीं, बल्कि आत्मबल, ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की नई शुरुआत भी है. अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2026 का मूलांक 1 बनता है, जिसे सूर्य का अंक माना गया है. सूर्य वैदिक परंपरा में आत्मा, तेज, धर्म और नेतृत्व का प्रतीक है. ऐसे में 2026 को नवचेतना और धर्मपथ पर आगे बढ़ने का वर्ष माना जा रहा है.
























